उत्तराखंड के इस मंदिर में छिपे हैं चुंबकीय रहस्य, शरीर को खींच लेती हैं यहां की शक्तियां

उत्तराखंड के इस मंदिर में छिपे हैं चुंबकीय रहस्य, शरीर को खींच लेती हैं यहां की शक्तियां
कसार देवी का इतिहास
कसार देवी वो जगह है, जहां स्वामी विवेकानंद भी आए थे, यहां उन्होंने ध्यान किया था, तब से ये जगह और मंदिर हर तरह के यात्रियों के बीच फेमस हो चुकी है। स्वामी विवेकानंद को ये जगह इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने अपने लेखन में इसका जिक्र भी किया था। कसार देवी की लोगों में इतनी लोकप्रिय हुई कि यहां बॉब डायलन, जॉर्ज हैरिसन, कैट स्टीवंस, एलन गिन्सबर्ग और टिमोथी लेरी जैसे कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति भी आए थे। 70 के दशक में हिप्पी संस्कृति के दशक में ये जगह हिप्पी हिल बन गई थी।